सीहोर। समग्र स्वच्छता अभियान में मंगलवार सुबह नगर पालिका द्वारा शहर में जागरुकता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली का नेतृत्व नगर पालिका सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने किया। आयोजन में आवासीय स्कूल प्राचार्य आलोक शर्मा, आवासीय स्कूल के स्टॉफ सहित विद्यार्थी मौजूद थे।
भोपाल नाका चौराहे से स्वच्छता जागरुकता के लिए सफाई अमले के साथ रैली का शुभारंभ किया गया। रैली में छात्र हाथों में तख्तीयां लिए चल रहे थे, तख्तीयों पर सीहोर को स्वच्छता में हमें अपना दायित्व निभाना है, प्रदेश में नंबर बनाना है। जैसे नारे लिखे हुए थे। रैली भोपाल नाके से बस स्टैण्ड, गंगा आश्रम, नदी चौराहा, तहसील चौराहा, मैन रोड, होते हुए कोतवाली चौराहा पहुंची। नपा सीएमओ ने छात्रों और कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ ही लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखने, सड़क पर कचरा नहीं फेंकने की शपथ दिलवाई गई। नगर पालिका की ओर से रैली में शामिल हुए सभी छात्रों को स्वच्छता अभियान से जुड़ी कैप भी प्रदान की गई।