माननीय अध्यक्ष द्वारा नगर भ्रमण किया गया |
कॉलेज संचालक हरीश राठौर ने बच्चाें के लिए बांटे 200 स्वेटर। इस मौके पर नपाध्यक्ष अमीता अरोरा उपस्थित थीं। 5 नेकी के रक्तदाता : तैयार हो रही बुकलेट ऐसे मरीजों की मदद की जाएगी जिसे खून की जरूरत है। या फिर वह किसी बीमारी से पीड़ित है और उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। ऐसे व्यक्ति का इलाज कराया जाएगा। ये हुआ : रक्तदाता के नाम, ब्लड ग्रुप और फोन नंबर की बुकलेट तैयार की जा रही है। 6 नेकी के परामर्शदाता : नेकी के परामर्शदाता लोगों को उनकी समस्याओं पर जरूरी सलाह देंगे। 3 नेकी के अर्जीनवीस : तहसील कार्यालय में आने वाले गरीब, अशिक्षित लोगों के लिए मुफ्त आवेदन लिखे जाने की व्यवस्था। तीन की टीम : तीन लोग स्वेच्छा से इन लोगों के आवेदन निशुल्क टाइप कर देंगे। 4 नेकी के रखवाले : ऐसी महिलाएं जिन्हें उनके परिजनों ने छोड़ दिया है। इन महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए मदद पहुंचाई जाएगी। ये हुआ : इस टीम में एक दर्जन लोग शामिल हैं। इनमें कई व्यापारी तो कुछ नियम कानून के जानकार भी शामिल हैं।
|
|
|