स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 पखवाड़े का हुआ शुभारंभ
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 पखवाड़े का हुआ शुभारंभ भास्कर संवाददाता | सीहोर शहर को स्वच्छ बनाने नगर पालिका लगातार..
शहर को स्वच्छ बनाने नगर पालिका लगातार प्रयासरत है। नगर को पूरी तरह से स्वच्छ रखने प्रयास शुरु कर दिए हैं। मंगलवार को बस स्टैंड क्षेत्र में नालियों पर से अतिक्रमण हटाया गया। उसे हटाने का काम शुरु कर दिया है। साथ ही सफाई कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण व दवाई का वितरण किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत में वार्ड 5 बस स्टैंड पर नालियों का अतिक्रमण हटाया। साथ ही यहां फैल रही गंदगी की सफाई की गई। इस मौके पर नपाध्यक्ष अमिता अरोरा, सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा उपस्थित थे। साथ ही शहर को स्वच्छ बनाने स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत में शहर के सभी सफाई कर्मियों को सफाई के उपकरण वितरित किए। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर स्वच्छता को लेकर चर्चा की। नपाध्यक्ष श्रीमती अरोरा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में तत्परता से काम करें। साथ ही अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में नियमित सफाई करें।
नालियों से हटाया अतिक्रमण : नगर पालिका अमले ने बस स्टैंड क्षेत्र के अलग-अलग कॉलोनियों में पहुंचकर नालियों की सफाई की। इस दौरान जिन लोगों ने नाली पर ओटले बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे हटवाया गया।
स्वयं हटाए अतिक्रमण, नहीं तो होगी कार्रवाई
नपाध्यक्ष श्रीमती अरोरा ने शहर के लोगों से अपील की है कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही नाली या नाले पर जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है, वह स्वयं उसे हटा लें। अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नपा उपाध्यक्ष राखी ताम्रकार, नपा सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी अमित यादव, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मनोज गुजराती, हर्षा कटारिया, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश पप्पू यादव, रामप्रकाश चौधरी, आरती खंगाले, मनोज राय, जितेंद्र सौलंकी सहित अन्य पार्षद, दरोगा और सफाई कर्मी उपस्थित थे। 2018