क्षेत्र के लोगों ने जनसुनवाई में की थी शिकायत। फोटो 137 सीहोर । नालियों पर से अतिक्रमण हटाते हुए नपा अमला । सीहोर। नालियों पर अतिक्रमण के कारण बस स्टैंड क्षेत्र की नालियां चोक हो रही थी। सोमवार को नपा अमले ने यहां पहुंच कर नालियों से अतिक्रमण को हटाया और नालियों को साफ किया। सोमवार को बस स्टैंड से आनंद डेयरी मार्ग के पानी निकासी के लिए नालियां बनी हुई थी। इन नालियों कई महिनों से लोगों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा था। पानी निकासी नहीं होने के कारण लोगों ने जनसुनवाई में अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी जमा होकर कई बीमारियों को आमंत्रण दे रहा था। समस्या को लेकर सोमवार को अतिक्रमण स्वास्थ्य अमले ने जेसीबी से पक्के अतिक्रमण हटाए। वहीं नालियों की साफ-सफाई भी की।
|