Home

Login

Web-Mail

Contact Us

President 
 
सम्मानीय नागरिकगण,
आज लोगों के आर्शीवाद से मुझे नगर की प्रथम नागरिक के रूप में सेवा का जो अवसर मिला है उसके निर्वहन का मैं भरसक प्रयास करूँगा। आपने मुझे इस ऐतिहासिक धर्म नगरी में सेवा अवसर दिया है इसके लिये मैं कृतज्ञ हूँ एंव आपसे मिले स्नेह एंव आशीर्वाद से यह परिलक्षित हो रहा है कि मैं अपने कार्य में सफल रहूँगा । नगर मेरी कर्मभूमि वना है और अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद आपने मुझमें जो विश्वास जताया है उससे मुझे नित नयी ऊर्जा मिली है एंव कार्य करने का आत्मविश्वास बढ़ा है। नगर पालिका के सामने हमेशा वित्तीय संसाधनो की कमी रहती है लेकिन मैं नगर में मूलभूत सुविधा एंव विकास कार्यो को गति देने के लिये प्रयासरत हूँ एंव वित्तीय संसाधन जुटाने की कोशिशि कर रहा हॅू। आपकी अपेक्षाएँ बहुत अधिक है एंव उन्हे पूरा करने में मैं और मेरा स्टॉफ अथक रूप से प्रयत्नशील है। मैने बिना किसी भेदभाव के पूरे नगर में कार्य कराये जाने के निर्देश दिये है जिसमें पिछड़े वार्डो, झुग्गी बस्ती एंव सुविधाविहीन क्षेत्रो में प्राथमिकता दी है, वही मुख्य मार्गो का निर्माण एंव नगर का सौंदर्यीकरण कार्य करने के लिए प्रयत्‍न शील हॅू । हमारे प्रदेश के मुखिया एंव जन-जन के लाड़ले मुख्यमंत्री सम्मानीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओ को मूर्त रूप देने एंव पात्र हितग्राहियों को लाभ देने में नगर पालिका सीहोर अग्रणी हो ऐसा मेरा प्रयास रहेगा ।
मैं बहुत अधिक नहीं कहना चाहता हमारे प्रयासों के परिणाम आपके सामने आयेगा । मैं अध्यक्ष नही नगर की प्रथम सेवक की तरह कार्य करूँगा । आपकी समस्याओ के निराकरण हेतु हर समय तत्पर हूँ। हमारे एवं आप सभी के प्रयासों से नगर विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है।
 
जय हिन्द,
श्री प्रिंस (विकास )राठौर 
अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सीहोर 
About Us Services Departments Public Grievance Cell Citizen Charter Services to Public Achievements List of Municipal Markets Solid Waste Management E-Governance Activities Tax Structure
 

Online Booking

Tanker Booking Community Hall Booking Hall Availability Complaint Registration
 

Other Information

History Tourism Art & Culture Festivals Agriculture Institutions Trade & Commerce Transport Former President & CMO Suggestion